बीएचयू के इंटरनेशनल हॉस्टल में शार्ट सर्किट के बाद आग लगने के बाद छात्राएं आक्रोशित हो गईं। वीसी आवास पर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्राओं ने बताया कि यहां जर्जर तार की समस्याएं तकरीबन दो वर्षों से हैं। इसके लिए शिकायते की गई थीं लेकिन हमें सिर्फ आश्वासन मिलता आया है।

छात्रों ने बताया कि यहां सैनिटाइजेशन, पानी, इलेक्ट्रीसिटी सहित मेस की समस्याएं हैं। इस कारण हमें खुद से खाना बनाना होता है। हम लोग इंडक्शन पर खाना बनाते हैं, उसके लिए भी कभी-कभार लाइट मिलती है। यहां कूलर भी नहीं चलते हैं। छात्राओं ने कहा कि हमें लिखित में सुरक्षा चाहिए। अगर हम रात में सोने के लिए जानते हैं तो सुरक्षा की गारंटी कौन देगा।