श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह प्रकरण के पक्षकार एडवोकेट महेंद्र प्रताप को ऑडियो वायरल कर धमकी देने वाले जामा मस्जिद के अध्यक्ष जाहिद उर्फ पप्पू के खिलाफ आगरा पुलिस ने चार्ज शीट लगा दी है। यह चार्ज शीट एत्माददौला आगरा के जांच अधिकारी अपराध निरीक्षक सत्यप्रकाश शर्मा ने अदालत में दी है।
जानकारी रहे पक्षकार ने मथुरा सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में वाद पेश किया है। इसमें ठाकुर केशवराय के विग्रह को न केवल जामा मस्जिद की सीढ़ियों में दबा होना बताया बल्कि यह भी कहा था कि इस विग्रह को खोद कर बाहर निकाला जाए और उसे श्री कृष्ण जन्मस्थान पर पुन:स्थापित किया जाए।
आरोप है कि इस संबंध में आगरा की जामा मस्जिद के अध्यक्ष जाहिद उर्फ पप्पू द्वारा ऑडियो वायरल कर पक्षकार को धमकी दी थी। मामले में आगरा पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए आईटी एक्ट में थाना मंटोला में वाद दर्ज किया गया। जांच कर थाना एत्माद्दौला के अपराध निरीक्षक सत्यप्रकाश शर्मा ने मामले में चार्ज शीट लगा दी।
इस संबंध में थाना मंटोला निरीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि एक माह पूर्व वायरल ऑडियो के मामले में चार्ज शीट लगा दी गई है। बताया कि विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। पक्षकार ने बताया कि पुलिस द्वारा चार्ज शीट लगाए जाने से स्पष्ट है कि जामा मस्जिद के अध्यक्ष का धमकी दिया जाना कानूनन गलत है। महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।