शुक्लागंज में मंगलवार को गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु 112 मीटर को पार कर गया जिससे नगर के तटीय इलाकों में लोगों की मुसीबतें और बढ़ गई है। हलांकि जिला प्रशासन की ओर से हर संभव राहत पहुंचाए जाने को लेकर कवायद जारी है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पहुंची प्रशासनिक टीम ने बाढ़ से घिरे घरों के अंदर कैद लोगों को राहत सामाग्री पहुंचाई गई आवागमन के लिए 25 नावे लगाई गई है। पानी की दिक्कत न हो इसके लिए नाव से घरों तक पानी की व्यवस्था कराई जा रही है।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार मंगलवार सुबह छह गंगा नदी का जलस्तर 111.990 मीटर रिकार्ड किया गया जो दोपहर 12 बजे जलस्तर चेतावनी बिंदु 112 मीटर पर पहुंच गया शाम छह बजे गंगा का जलस्तर 112.01 मीटर रिकार्ड किया गया। बताया गया कि बैराज के कुछ चैनल गेट बंद कर दिए जाने से पानी के वगे में कमी आने के साथ ही जलस्तर भी स्थिर रहा हलांकि लगातार हरिद्वार और नरौरा से पानी आने की बात कही गई। बढ़ते जलस्तर के कारण मोहल्ला रविदास नगर, मनोहर नगर, कर्बला, हुसैन नगर, गोताखोर समेत छह मोहल्लों में रहने वालों की मुसीबतें बढ़ती जा रही है।
बच्चें स्कूल नहीं जा पा रहे घर पानी से घिरे होने के कारण नौकरी पेशा करने वाले लोग घर पर ही बैठे है। जलीय जीव जंतु का खतरा मड़रा रहा है घर की छतों पर गुजर बसर लोग कर रहे है बिजली भी पानी के कारण काट दी गई है। मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशू गुप्ता, तहसीलदार अविनाश चौधरी, नायब तहसीरदार परियर पूर्णिमा तिवारी, लेखपाल अशोक सैनी तटीय क्षेत्र के मोहल्ले पहुंचे और स्टीमर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर करीब 25 परिवारों को आटा,दाल, चावल राहत सामाग्री किट उपलब्ध कराई।
स्वास्थ्य टीम ने वितरित की दवाएं
पीएचसी प्रभारी डा. रवि प्रकाश सचान ने बताया कि मंगलवार को एक स्वास्थ्य टीम को मोहल्ला गोताखोर कटरी, कर्बला और हुसैन नगर भेजा गया जहां टीम द्वारा सर्दी,बुखार, खांसी, जुकाम आदि से पीड़ित मरीजों को दवाएं वितरित की गई।
ओपीजेडी और बारातघर में ठहरने की व्यवस्था
शुक्लागंज। ईओ नगर पालिका गंगाघाट मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पानी से घिरे घरों में रहने वालों से उन्होंने अपील की है कि वह स्थिति बिगड़ने पर गोताखोर मोहल्ला स्थित बारात घर या फिर राजधानी मार्ग स्थित ओमप्रकाश ज्वालादेवी इंटर कालेज में बनाए गए शेल्टर होम में ठहर सकते है। जहां व्यवस्थाएं दुरूस्त कराई जा रही है।