यूपी निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी ने गुरुवार को सिद्धार्थनगर जिले में जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिले में विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार चाहिए। ऐसे में यूपी निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाएं। यहां 11 मई को मतदान होना है।
चुनावी जनसभा में सीएम ने कहा कि स्मार्ट व सेफ सिटी के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है। सरकार ने व्यापारियों के हित में कई कदम उठाएं हैं। व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाकर 10 लाख तक के बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई है। पटरी दुकानदारों को 10 हजार रुपये के ऋण की व्यवस्था की।
उन्होंने कहा कि विपक्ष सवाल उठा रहा है कि मुख्यमंत्री निकाय चुनाव में वोट मांगने के लिए जा रहे है। यह इसलिए हो रहा है कि केंद्र व प्रदेश सरकार शहरी विकास के लिए जो धन उपलब्ध करा रही है, उसका सही इस्तेमाल हो। यह देखना जरूरी है।