‘साहब मेरी जमीन बचा लीजिए’… गले में तख्ती डाल एसडीएम के पास पहुंचा 80 साल का बुजुर्ग

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में राजस्व विभाग के अधिकारियों का बड़ा कारनामा सामने आया है, जहां एक 80 साल बुजुर्ग के पत्नी की जमीन को दूसरे के काम कर दिया गया है. बुजुर्ग न्याय के लिए कई सालों से अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन न्याय न मिलता देख बुजुर्ग ने गले में तख्ती टांगकर अनोखा तरीका अपनाते हुए अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं. वहीं अधिकारी शिकायत मिलने पर मामले की जांचकर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.

पूरा मामला तहसील अमेठी के मल्हेपुर गांव का है, जहां के रहने वाले 80 साल के बुजुर्ग राम जियावन मेहनत मजदूरी करके अपने पत्नी के नाम जमीन खरीदी थी. वहीं राम जियावन के कोई भी संतान नहीं है जिसके बाद राम जियावन की पत्नी चंद्रावती की बीमारी के चलते 24 नवंबर 2023 को मौत हो गई. राम जियावन अपनी पत्नी का क्रिया कर्म में व्यस्त हो गए. इसी दौरान उसी के गांव के रहने वाले लोगों ने गलत तरीके से कागजों को बनवाकर अधिकारियों की मिलीभगत से बुजुर्ग की जमीन को अपने नाम करा लिया.

ऐसे हुआ खुलासा

वहीं जब बुजुर्ग अपनी पत्नी के नाम की जमीन को अपने नाम कराने के लिए कार्यालय पहुंचा तो उसके होश ही उड़ गए. उसको पता चला की उसकी पत्नी के नाम की जमीन गांव के ही रहने वाले लोगों के नाम चली गई है. जिसके बाद से बुजुर्ग सालों से अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहे, लेकिन न्याय नहीं मिल रहा. वहीं न्याय न मिलता देख बुजुर्ग ने आज अनोखा प्रदर्शन कर गले में ‘साहब मेरी जमीन बचा लीजिए’ नाम की तख्ती लटकाकर अधिकारियों के कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाने लगा.

बुजुर्ग ने सुनाई आपबीती

पीड़ित बुजुर्ग राम जियावन ने कहा कि हमारे साथ अन्याय हुआ है. हमारे लड़के बच्चे नहीं हैं, हमने अपनी पत्नी के नाम जमीन खरीदी थी, लेकिन मेरी पत्नी की मौत के बाद मेरी जमीन किसी दूसरे के नाम कर दी गई है. जिसकी शिकायत के लिए हम सालों से तहसील के चक्कर लगा रहे हैं और बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हम चाहते हैं कि हमारी जमीन हमको वापस मिले.

फर्जी कागज बनवाकर हड़प ली जमीन

वहीं पीड़ित बुजुर्ग के रिश्तेदार शीतला प्रसाद यादव ने कहा कि हमारे रिश्तेदार के लड़के बच्चे कोई नहीं है. उनकी पत्नी की मौत हो गई. इसके बाद उनकी पत्नी के नाम की जमीन इनके नाम आनी थी, लेकिन गांव के लोग फर्जी कागज बनवाकर बुजुर्ग की जमीन को अपने नाम कर लिया. हम लोग सालों से अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगा रहे है, लेकिन हम लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है. हम चाहते हैं कि इनके पत्नी की नाम की जमीन इनके नाम हो जाय.

वहीं इस मामले पर तहसीलदार हरेंद्र यादव ने कहा कि हमारे पास कोई शिकायती पत्र नहीं आया है जो भी होगा जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here