सीतापुर: ट्रक से टकराने के बाद कार पर गिरे सीमेंट के पाइप, नीचे दबकर चार की मौत

सीतापुर जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 24 पर समदेपारा मोड़ पर कार सवार पेट्रोल पंप पर ईंधन डलवाने जा रहे थे।

डिवाइडर के कट के समीप कार उल्टी दिशा की ओर जा रही थी जहां पर एक ट्रक से कार टकरा गई। टक्कर लगने के बाद ट्रक पर लदे सीमेंट के पाइप कार पर गिर गए।

हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से निकाला। एसपी चक्रेश मिश्र भी मौके पर पहुंचे। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

मृतकों की पहचान ऊधम सिंह नगर निवासी रामदास मौर्य, उनके पुत्र अवनीश व अंकुर और साढू लेखराज के रूप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here