नगर पालिका परिषद महमूदाबाद में पूर्व में अवर अभियंता के पद पर तैनात चन्द्र भान सिंह को एन्टी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है। उन पर शासन को गुमराह करके फर्जी तरीके से नौकरी करने का आरोप लगाया गया था।
भाजपा नेता अंबरीश गुप्ता, रमेश चन्द्र वर्मा, पंकज वर्मा, अमरेंद्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, निदेशक स्थानीय निकाय, जिलाधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र भेज कर कार्यवाही किये जाने की मांग की थी। जिसके बाद शनिवार को टीम ने कार्यवाही की है।