‘सैनिक की जाति नहीं होती, वह जांबाज होते हैं’, बीएल वर्मा ने सपा पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि सपा के लोग जातिवाद को इतना बढ़ावा दे रहे हैं कि अब वे सेना में भी जाति की बात करने लगे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सैनिक की कोई जाति नहीं होती। वे देश के जांबाज जवान होते हैं, जो राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं। सेना का सम्मान जितना किया जाए, उतना कम है। उन्होंने कहा कि सेना ने शौर्य और सामर्थ्य का परिचय देकर भारत का गौरव बढ़ाया है। ऐसे में सेना के मुद्दे पर राजनीति करना अनुचित है।

बरेली में राज्यमंत्री का कार्यक्रम

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने शुक्रवार को बरेली में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने सेप्टिक टैंक और सीवर सफाई में लगे 50 कर्मचारियों को टूल किट वितरित कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और नगर निगम के सहयोग से जीआईसी ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बीएल वर्मा ने सेना और राष्ट्र की सुरक्षा पर जोर दिया।

पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने पर सेना की सराहन

बीएल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा था कि अगर पाकिस्तान कोई दुस्साहस करेगा तो उसे कड़ा जवाब मिलेगा। जब पाकिस्तान ने दुस्साहस किया, तो हमारी सेना ने उसके सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया। राज्यमंत्री ने सेना की इस वीरता को सलाम करते हुए कहा कि सेना ने तिरंगे का मान बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं, जो भारत की ताकत का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि न केवल पाकिस्तान, बल्कि पूरी दुनिया ने भारत की शक्ति को पहचाना है। ऐसे मुद्दों पर राजनीति करने से बचना चाहिए, क्योंकि यह देश के वीर जवानों का अपमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here