चोपन थाना क्षेत्र के सलखन गांव में रविवार की सुबह में ट्रेन से कटकर किशोर की मौत हो गई। वह रेलवे लाइन पर बैठकर मोबाइल में ईयरफोन लगाकर गाना सुन रहा था, इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। किशोर गाना सुनने में इस कदर मशगूल था कि उसे न ट्रेन की आवाज सुनाई दी और न लोगों के चिल्लाने की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चोपन थाना क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत निवासी बुलेट (15) पुत्र माले पनिका रविवार की भोर में जगने के बाद रेलवे लाइन की ओर चला गया। कुछ दूर घूमने के बाद वह रेलवे लाइन पर बैठकर मोबाइल में गाना सुनने लगा। उसने कान में ईयर फोन लगा रखा था। इसी दौरान करीब पौने छह बजे गोमो पैसेंजर ट्रेन चोपन से इलाहाबाद के लिए जा रही थी। किशोर ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका। रेलवे लाइन पर बैठे किशोर की ओर ट्रेन आती देख आसपास के लोगों ने भी आवाज लगाई, लेकिन किशोर तक आवाज नहीं पहुंची। सलखन ग्राम पंचायत के टोला लालगंज में पोल संख्या 147/10 के पास कटकर बुलेट की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे रेलवे कर्मियों नें शव को पटरी से हटवाकर ट्रेनों का संचालन बहाल किया। परिजनों ने घटना की सूचना चोपन पुलिस को दिया है।