सोनभद्र: पशु तस्करों के वाहन की चपेट में आने से घायल कांस्टेबल ने तोड़ा दम

सोनभद्र में रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी चौराहे पर एक सप्ताह पूर्व पशु तस्करों के वाहन की चपेट में आने से घायल कांस्टेबल की मंगलवार को मौत हो गई। गाजीपुर जिले के निवासी कांस्टेबल का घटना के बाद से ही वाराणसी में उपचार चल रहा था। इस घटना में पुलिस ने अब तक दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। अन्य की तलाश की जा रही है।

राबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी चौराहे पर पुलिस ने पिकेट बनाया है। 13 जून को यहां ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल संदीप कुमार (38) ने राबर्ट्सगंज की तरफ से तेज गति में आ रही संदिग्ध पिकअप को रोकने के लिए बैरियर नीचे किया, लेकिन चालक गति तेज करते हुए बैरियर तोड़कर बिहार की ओर फरार हो गया। बैरियर टूटने और वाहन को पकड़ने के दौरान उसकी चपेट में आकर संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। संदीप के पेट के बांए हिस्से व सिर में गंभीर चोट आई थी। उन्हें बीएचयू में भर्ती कराया गया था। करीब एक सप्ताह तक चले उपचार के बाद मंगलवार की अपराह्न संदीप ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही पुलिसकर्मियों में शोक छा गया। रायपुर एसओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि संदीप गाजीपुर जिले के नंदगंज के निवासी थे। वह दो वर्ष से रायपुर थाने पर तैनात थे। एसओ ने बताया कि इस मामले में चार तस्करों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था। इसमें सरईगढ़ निवासी संजय कुुमार समेत दो को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य दो तस्करों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here