उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर चोपन थाना क्षेत्र के सलखन में शुक्रवार की दोपहर बड़ा हादसा हुआ। टायर फटने से अनियंत्रित हुई यात्रियों से भरी डबल डेकर बस डिवाइडर पार कर सड़क की दूसरी लेन में जाकर पलट गई। हादसे में बस में सवार 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। पुलिस की मदद से सभी को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया। इसमें एक बालिका की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। हादसे के बाद बस का चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।
सिद्धार्थ ट्रांसपोर्ट की बस वाराणसी से यात्रियों को लेकर शक्तिनगर जा रही थी। दोपहर में मारकुंडी घाटी उतरने के बाद बस जैसे ही सलखन पहुंची, तभी अचानक सामने से उल्टी दिशा में कार आ गई। उससे बचने के लिए चालक ने तेज ब्रेक लगाई, जिससे बस के बाएं ओर लगा टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में जाकर पलट गई।
तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। पुलिस को सूचना देते हुए बस में सवार यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। इसमें 20 से अधिक को चोट आई। घायल 17 यात्रियों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अन्य का सलखन पीएचसी में उपचार हुआ। जिला अस्पताल में उपचार के बाद डाला निवासी सोनम (12) पुत्री बचऊ को वाराणसी रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना पर एएसपी कालू सिंह, सीओ संजीव कटियार भी मौके पर पहुंचे। एएसपी ने बताया कि बस का टायर फटने से हादसा हुआ है। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया है। उनके परिजनों को सूचना दी गई है। फरार चालक व कंडक्टर की तलाश की जा रही है।
हादसे में इन्हें आई चोट
तसलीफ (52) निवासी गढ़वा झारखंड, खुशबू निवासी दुद्धी, लालचंद्र फफराकुंड ओबरा, फेकूराम शर्मा (67) विकासनगर, उपेंद्र (34) निवासी पिपरा कुंड, अलवरी बेगम (40) रानीताली, सोनम (12) डाला, आशु (75) दुद्धी, इरफान अहमद (09) निवासी म्याेरपुर, नसीरुन्निशा (55), रागनी (10) सारनाथ, लकी (07) सारनाथ, वीरेंद्र कुमार (40) किचार पन्नूगंज, कृष्ण कुमार (45) किचार पन्नूगंज, बाबूलाल (50) घोरावल, धूमा पंचफेड़ी निवासी रमेश (29), रानी (27), सीमा (02) व अन्य।