समाजवादी पार्टी ने लखनऊ की सभी 6 सीटों समेत 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। लखनऊ कैंट से राजू गांधी मैदान में उतरेंगे। सुल्तानपुर के इसौली से ताहिर खान पर दांव खेला गया है। रायबरेली के बछरांवा से श्याम सुंदर भारती को टिकट दिया गया है।
बख्शी का तालाब से गोमती यादव, लखनऊ पश्चिम से अरमान, लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला, लखनऊ पूर्व से अनुराग भदौरिया, लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा और बबेरू से विश्वभर यादव को टिकट दिया गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव करहल से चुनाव लड़ रहे हैं।