फतेहपुर में सपा नेता गिरफ्तार, डिप्टी सीएम पर आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप

फतेहपुर। डिप्टी मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और ब्राह्मण समाज के विरुद्ध फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस पोस्ट के वायरल होते ही सामाजिक माहौल में तनाव फैल गया।

जानकारी के अनुसार, सपा के खागा विधानसभा उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश, निवासी चंदापुर मजरा गढ़ा, की फेसबुक आईडी से शनिवार को ब्राह्मण समाज के विरुद्ध अभद्र भाषा में टिप्पणी की गई। इसके बाद उसी पोस्ट में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर भी आपत्तिजनक बातें लिखी गईं, जिनमें डीएनए टेस्ट कराने जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया।

पोस्ट सामने आते ही ब्राह्मण समाज के बीच नाराज़गी फैल गई। समाजसेवी शेषनारायण शुक्ला ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि सत्यप्रकाश पूर्व में भी धमकी भरे और अशोभनीय पोस्ट करता रहा है, जिससे सामाजिक समरसता प्रभावित हो रही है। विरोध करने पर वह जान से मारने और सांप्रदायिक उकसावे की धमकी देता है।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि उक्त कृत्य में अन्य तीन-चार लोग शामिल हैं, जो सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट का समर्थन करते हैं। थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here