सपा नेता ने ईद पर नमाजियों के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश करने की मांगी इजाजत

ईद को लेकर के अलीगढ़ के सपा नेता ने प्रशासन से अलग ढंग की मांग की है। अगर इजाजत मिलती है, तो नमाजियों के ऊपर 15 से 20  मिनट तक हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश होगी। अलीगढ़ में सपा नेता यामीन खान ने ईद की नमाज पढ़ने वाले लोगों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने की इजाजत जिलाधिकारी से मांगी है। वह स्वयं के खर्च से नमाजियों पर पुष्प वर्षा कराएंगे।

सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे यामीन खान ने जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को प्रार्थना पत्र सौंपा। यामीन ने बताया कि 22 या 23 अप्रैल को ईद के मौके पर ईदगाह, शाह जमाल, जीवनगढ़,  जमालपुर, जामा मस्जिद आदि जगहों पर नमाज पढ़ने वाले लोगों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराए जाने की अनुमति मांगी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या, बनारस, मथुरा, मेरठ और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा हो सकती है, तो नमाजियों पर क्यों नहीं हो सकती? 

उन्होंने कहा कि पुष्प वर्षा अपने खर्चें से कराएंगे। उनकी नोएडा की कंपनी से हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा को लेकर बात चल रही है। हेलिकॉप्टर से 15- 20 मिनट के लिए नमाजियों पर पुष्प वर्षा होगी। यामीन खान ने बताया कि फरवरी में अपने भांजे की शादी की थी, जिसमें दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लेने के लिए अतरौली पहुंचे थे। इसके लिए उन्होंने हेलीपैड बनाने, पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग, एंबुलेंस को रुपये अदा किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here