सपा नेता ने अपनी ही पार्टी के सांसद का पुतला फूंकने की दी चेतावनी

बांदा। तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसमा में सड़क दलदल में तब्दील हो गई है। आवागमन में ग्रामीणों को परेशानी होती है। सांसद से सड़क निर्माण की मांग की गई थी, लेकिन ध्यान नहीं दिया। सपा लोहिया वाहिनी पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश सचिव अमोल यादव ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन करने और सांसद का पुतला फूंकने की चेतावनी दी।

कुसमा गांव के ग्रामीण अमरनाथ, चुन्नू, राजकरण, रज्जू आदि ने बताया कि नाली का गंदा पानी सड़क पर भरने से दलदल जैसे हालात हैं। ग्राम प्रधान और सचिव भी इस समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। बीमार होने पर मरीजों को कंधे में ले जाना पड़ता है। वाहन और एंबुलेंस तक गांव पहुंचना मुश्किल है। अमोल यादव ने कहा कि सड़क निर्माण नहीं हुआ तो ग्रामीण प्रदर्शन करेंगे। ग्राम प्रधान गरीब नेवाज मौर्य ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत कर्मचारियों ने सड़क खोद डाली, लेकिन मरम्मत नहीं कराई, अब संबंधित कर्मचारी फोन नहीं रिसीव कर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here