बरेली में जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशी की जीत

बरेली में जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। बहेड़ी के वार्ड-16 जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशी जसविंदर कौर ने जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा समर्थित शिल्पी चौधरी को 1258 वोटों से हराया। शुक्रवार दोपहर को उपचुनाव के नतीजों की घोषणा की गई। 

जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशी जसविंदर कौर ने 8611 वोट प्राप्त कर जीत का परचम लहराया। उनकी प्रतिदंदी भाजपा समर्थित शिल्पी चौधरी को 7353 वोट मिले। इस तरह जसविंदर ने 1258 वोटों से जीत हासिल की। निर्दलीय प्रत्याशी दीक्षा गंगवार को 3964 वोट मिले, जबकि कलावती मौर्य के खाते में 1163 वोट आए। 

बुधवार को हुआ था मतदान 

वार्ड-16 के जिला पंचायत सदस्य की रिक्त सीट पर बुधवार को उपचुनाव हुआ था। उपचुनाव में 34 मतदान केंद्रों पर 56.6 फीसदी मतदान हुआ था। करीब 21,700 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को सुबह सात बजे से शुरू हुई। दोपहर तक चुनाव नतीजे घोषित कर दिए। 

सपा महासचिव बोले- धनबल हारा

बहेड़ी से विधायक एवं सपा महासचिव अताउर रहमान ने जसविंदर कौर को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव मे धनबल हारा है। पूरे चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जिताने के लिए भाजपा की पूरी लॉबी जुट गई थी, लेकिन जनता जनार्दन का धन्यवाद जिन्होंने सपा नेता की पत्नी को विजय का आशीर्वाद दिया। 

ग्राम पंचायत बिलौआ में भगवान दास जीते 

विकासखंड भुता की ग्राम पंचायत बिलौआ में हुए प्रधान के उपचुनाव में भगवान दास 545 वोट पाकर विजय घोषित हुए। गुलाब सिंह 495 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे। ज्योति 307 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रही। बाबूराम चौथे नंबर पर रहे। इन्हें 62 मत मिले। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here