फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगा सपा समर्थकों ने भाजपा नेता को पीटा

इटावा-फर्रुखाबाद विधान परिषद क्षेत्र के चुनाव के दौरान भाजपा और सपा दर्शकों के बीच मारपीट हो गई। क्षेत्र के  मोहम्मदाबाद ब्लॉक परिसर में बने मतदान केंद्र पर शनिवार दोपहर  करीब साढ़े तीन बजे भाजपा नेता बृजेश दुबे सिरोली खेड़ा की बीडीसी सविता को वोट डलवाने के लिए अंदर गए। वहां आधार कार्ड के फोटो का मिलान न होने से पीठासीन अधिकारी ने वोट डालने से रोक दिया।

इस पर बृजेश दुबे बीडीसी सविता के साथ बाहर वापस आ रहे थे। तभी वहां सपा के प्रत्याशी हरीश यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए। दोनों में वोट डलवाने को लेकर विवाद होने लगा। इसी दौरान सपाइयों ने भाजपा नेता बृजेश दुबे की पिटाई लगा दी। पुलिसकर्मियों ने बृजेश को बचाया। इसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ दिया। मारपीट की सूचना पर भाजपा नेता बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए हैं। इससे वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है। बृजेश दुबे ने पिछले चुनाव में हरिश यादव के सामने भाजपा से मोहम्मदाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here