एमएलसी चुनाव लड़ेगी सपा, विधायकों के साथ बैठक कर प्रत्याशी तय करेंगे अखिलेश

यूपी में दो सीटों के लिए हो रहे विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी हिस्सा लेगी। इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव के लिए गुरूवार को विधायकों की बैठक बुलाई है। विधायकों से सलाह मशविरा करने के बाद प्रत्याशी तय किए जाएंगे।

भाजपा ने विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह और पद्मसेन चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।

चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की अंतिम तारीख 18 मई है। सपा कल ही प्रत्याशियों की घोषणा करेगी और कल ही नामांकन कराएगी।

बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व महाधिवक्ता जफरयाब जिलानी के निधन पर गहरा शोक जताया है। अखिलेश यादव ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here