पीएम मोदी के जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ताओं ने भीख मांगकर रोजगार मांगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर उन्हें देशभर से बधाइयों का सिलसिला जारी है। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का बर्थडे ट्रेंड कर रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से लेकर तमाम केंद्रीय मंत्री, बीजेपी नेता-कार्यकर्ता और विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम को बधाई दी। वहीं, विपक्षी पार्टिया और उनके कार्यकर्ता आज राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मना रहे हैं। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हरिश्चद्रं घाट पर भीख मांगकर रोजगार की मांग की।

पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने अदनंग होकर हाथों में कटोरा लेकर हरिश्चंद्र घाट के रोडू पर घूम-घूम कर भीख मांगा। इस दौरान सभी के गले में तख्तियां लटकी नजर आईं, जिन पर लिखा था 17 सितंबर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस, साहब युवा मांगे रोजगार, आई एम मिस्टर बेरोजगार। इन कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की है कि आज के दिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस घोषित किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here