उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के डीएनए को लेकर विवादित पोस्ट किया। इससे नाराज होकर डिप्टी सीएम ने सपा पर तीखा हमला बोला। इतना ही नहीं, उन्होंने सपा की सोच पर सवाल उठाते हुए डिंपल यादव का भी जिक्र कर दिया। इस मुद्दे पर सियासी गर्मी बढ़ गई और कई जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतले भी जलाए।
अखिलेश यादव का पलटवार
बयानबाजी के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने “एक्स” हैंडल से ब्रजेश पाठक को आत्ममंथन की सलाह दी। अखिलेश ने लिखा, “आपके विचारों में पहले कभी ऐसा विचलन नहीं था। आपको एकांत में बैठकर चिंतन करना चाहिए ताकि व्यक्तिगत आदर्श और शाब्दिक संतुलन न खोएं।”
व्यक्तिगत टिप्पणी पर आपत्ति
अखिलेश ने अपने पोस्ट में लिखा कि उपमुख्यमंत्री के बयान से सपा कार्यकर्ता आहत हुए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी स्तर पर इस मामले को संभाल लिया गया है और कार्यकर्ताओं को संयम बरतने की हिदायत दी गई है। साथ ही उन्होंने पाठक से भी उम्मीद जताई कि भविष्य में वे ऐसी बयानबाजी से बचेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री को दी सलाह
अखिलेश यादव ने पाठक को याद दिलाया कि एक स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि डीएनए पर टिप्पणी करना व्यक्ति विशेष नहीं, बल्कि उनके मूलवंश और उद्गम पर सवाल उठाना है। उन्होंने पाठक को नैतिकता बनाए रखने की सलाह देते हुए कहा कि राजनीति में शालीनता और पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए।
मामले को यहीं खत्म करने की अपील
अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट के अंत में उम्मीद जताई कि ब्रजेश पाठक आत्ममंथन करेंगे और अपनी टिप्पणी पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति में विचारों की शालीनता जरूरी है और इस मामले को यहीं खत्म मान लिया जाए।