नगीना से सांसद चंद्रशेखर के काफिले पर पथराव, पुलिस कर्मियों समेत 6 घायल

उत्तर प्रदेश के मथुरा में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर के काफिले पर पथराव की खबर है. पत्थरबाजी की घटना में पुलिस कर्मियों सहित 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. चंद्रशेखर के काफिले पर पथराव थाना सुरीर इलाके के गांव भगत नगरिया में हुआ है. वह थाना रिफाइनरी इलाके के गांव करनावल में पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद यहां पहुंचे थे.

अचानक काफिले पर हुई पत्थरबाजी की घटना से अफरा तफरी मच गई. पुलिस कर्मियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर की गाड़ी को घेर कर उन्हें बचाया. घटना को अंजाम देकर 10 मिनट के अंदर ही उपद्रवी मौके से फरार हो गए.पुलिस पथराव करने वाली उपद्रवियों की तलाश में जुट गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here