उच्च शिक्षा को मजबूती: यूपी के तीन नए विश्वविद्यालयों में 948 पदों को मंजूरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा निर्णय लिया है। राज्य के तीन नवगठित विश्वविद्यालयों—गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय (मुरादाबाद), मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय (मिर्जापुर) और मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय (बलरामपुर)—में कुल 948 नए पदों के सृजन को हरी झंडी दे दी गई है। इसमें 468 अस्थायी गैर-शैक्षिक पद और 480 आउटसोर्सिंग पद शामिल होंगे। इनसे न सिर्फ विश्वविद्यालयों की कार्यप्रणाली और प्रशासनिक ढांचा सुदृढ़ होगा, बल्कि शैक्षिक गुणवत्ता भी बढ़ेगी और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया बड़ा कदम
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि यह कदम विश्वविद्यालयों को मजबूत करने और प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। उनके अनुसार, नए पदों का सृजन उच्च शिक्षा की मजबूती और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा।

468 अस्थायी पद फरवरी 2026 तक मान्य
प्रत्येक विश्वविद्यालय में 156 अस्थायी गैर-शैक्षिक पद बनाए गए हैं, जो 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेंगे। इनमें फार्मासिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, अवर अभियंता, आशुलिपिक, सहायक लेखाकार, कनिष्ठ सहायक, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, उप कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, वैयक्तिक सहायक, लेखाकार, प्रधान सहायक, चिकित्साधिकारी और स्टाफ नर्स जैसी नियुक्तियां शामिल होंगी। इनकी भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, सीधी भर्ती, पदोन्नति और प्रतिनियुक्ति के जरिए की जाएगी।

480 पद आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे
इसके अतिरिक्त प्रत्येक विश्वविद्यालय में 160 पद बाहरी सेवा प्रदाताओं के माध्यम से पूरे किए जाएंगे। इनमें कंप्यूटर ऑपरेटर, स्वच्छकार, चौकीदार, माली, चपरासी, वाहन चालक और पुस्तकालय परिचर जैसी जिम्मेदारियां शामिल होंगी। आउटसोर्सिंग की प्रक्रिया जेम पोर्टल के जरिए पारदर्शी ढंग से की जाएगी। सरकार ने स्पष्ट किया है कि इसमें एमएसएमई, श्रम और कार्मिक विभागों से जुड़े नियमों और सभी आरक्षण प्रावधानों का पालन अनिवार्य रूप से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here