भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर भ्रामक और राष्ट्रविरोधी पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया पर सेना और आतंकी संगठनों से संबंधित अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई का निर्देश दिया था।
सोशल मीडिया पर सख्त नजर
डीजीपी के निर्देश के बाद एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश की देखरेख में पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर ने एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्मों पर राष्ट्रविरोधी, भ्रामक और अफवाह फैलाने वाले अकाउंट्स की निगरानी शुरू की।
40 अकाउंट चिह्नित, 25 गिरफ्तार
निगरानी के दौरान अब तक 40 सोशल मीडिया अकाउंट्स को चिह्नित किया गया है। इनमें से 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष अकाउंट्स के संचालकों की तलाश जारी है। सभी चिह्नित अकाउंट्स को ब्लॉक करने के लिए साइबर क्राइम मुख्यालय द्वारा प्रक्रिया जारी है।
डीजीपी की अपील
डीजीपी प्रशांत कुमार ने जनता से अपील की है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए कोई भी व्यक्ति बिना सत्यापन के सोशल मीडिया पर ऐसी सामग्री पोस्ट न करे, जो अफवाह फैलाने का कारण बने या सेना की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाए।
उन्होंने बताया कि किसी भी सूचना, घटना, फोटो या वीडियो का सत्यापन प्रदेश पुलिस के फैक्ट चेक एक्स अकाउंट @UPPViralCheck से किया जा सकता है। डीजीपी ने यह भी चेतावनी दी कि राष्ट्रविरोधी, भ्रामक या अफवाह फैलाने वाली सामग्री पोस्ट करना एक दंडनीय अपराध है।
इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कार्रवाई:
फेसबुक पर कार्रवाई:
- साजिद अली, प्रवींद्र, आदित्य भैया सांसद बदायूं, गुड्डू बेग, जमात अली, सरताज मलिक, मो. रियाज, विक्की खान, सद्दाम हसन, अली अहमद इदरीसी, शानू खान, जीशान कुरैशी, छोटा इमरान खान, सज्जाद मोहम्मद, पुष्पेंद्र चौधरी, अफसर अली घोसी, शादाब खान एफबी, कामिल खान, मोइद खान, अकील खान, अनीस खान, साजिद खान, हबीबुल्लाह अंसारी।
इंस्टाग्राम पर कार्रवाई:
- लव यू जिंदगी, रोजन अली, अंकित कुमार, सादिक 999 डी, कृश यादव, शान चौधरी, प्रज्ञा शिवा वर्मा, सोनम सिंह 94068, राइटरअभी, यूपी83एपीएस, रिंकी सिंह, कुरैशी साहब, रिहानअलविशाब, अली बाबा 295, मोहम्मद जैद, रहीस अहमद।
यूट्यूब पर कार्रवाई:
- आमिर खान 2693
अफवाह फैलाने का तरीका:
कुछ अकाउंट्स ने आगरा के ताजमहल पर पाकिस्तान द्वारा हमले की फर्जी एआई-जनरेटेड तस्वीरें पोस्ट की थीं। वहीं, शाहजहांपुर में आतंकी हमले की झूठी खबर भी फैलाई गई। कुछ अकाउंट्स पाकिस्तान का समर्थन कर रहे थे और हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट कर रहे थे।
आरोपियों की सूची:
गिरफ्तार लोगों में शामिल कुछ प्रमुख नाम:
- फेसबुक पर: साजिद अली, गुड्डू बेग, सरताज मलिक, अफसर अली घोसी
- इंस्टाग्राम पर: लव यू जिंदगी, कृश यादव, रिहानअलविशाब
- यूट्यूब पर: आमिर खान 2693
अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त रुख:
सरकार ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की झूठी, भ्रामक और राष्ट्रविरोधी जानकारी का प्रसार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सीएम योगी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे सोशल मीडिया पर सक्रियता बनाए रखें और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें।