सुल्तानपुर लूटकांड: अजय यादव, 1 लाख के इनामी बदमाश का पुलिस एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुरी ज्वेलरी शॉप लूटकांड में बदमाश मंगेश यादव का एनकाउंटर हुआ था. इसी केस में एक और बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. बदमाश अजय यादव के साथ पुलिस की गुरुवार को मुठभेड़ हुई. इसमें अजय को गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया. लूटकांड के इस आरोपी पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम रखा था.

गोली लगने से घायल बदमाश अजय यादव को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. उसकी हालत खतरे से बाहर है. लेकिन फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती है. मंगेश यादव इसी बदमाश का साथी था जो कि पहले ही पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है.

अब तक हुईं 5 गिरफ्तारियां

सुल्तानपुर डकैती के मामले में पुलिस ने अब तक 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में अरविंद यादव, दुर्गेश सिंह, विवेक सिंह, अजय यादव और विनय शुक्ला शामिल हैं. सुल्तानपुर में 28 अगस्त को ठठेरी बाजार स्थित ओम ऑर्नामेंट नाम की दुकान में कुछ नाकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े डाका डाला था. इस दौरान हथियार के बल पर दुकानदार और दुकान में मौजूद अन्य लोगों को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया गया था.

मंगेश यादव का एनकाउंटर

पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत इस केस की जांच शुरू कर दी थी. एक आरोपी मंगेश यादव को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. उन सब पर एक-एक लाख का इनाम पुलिस ने रखा था.

सोने के आभूषण किए बरामद

बदमाशों के पास से लूटा गया 2.7 किलोग्राम हीरे जड़ित सोने के जेवरात बरामद किये गए हैं. लूटकांड के दौरान बदमाशों ने जिस बोलेरो गाड़ी को बैकअप में रखा था, उसे भी पुलिस ने बरामद किया है. बोलेरो गाड़ी का मालिक त्रिभुवन कोरी को मंगेश के एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले में आगामी जांच जारी है. पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here