बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण कांड के आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। आरोपी शिवा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। उधर, आरोपी आकाश, लवी ने आत्मसमर्पण करने के लिए सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। कोर्ट ने 18 दिसंबर की तारीख लगाई है।
अपहरण कांड के आरोपियों की तलाश में बिजनौर पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। पुलिस ने एक आरोपी शिवा निवासी मोहल्ला चमरपेड़ा शहर कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपी लवीपाल निवासी मोहल्ला रविदास नगर बी-14 नई बस्ती, आकाश उर्फ गोला निवासी मोहल्ला चाहशीरी, अंकित पहाड़ी निवासी साईं मंदिर मोहल्ला शंभा बाजार शहर कोतवाली और लवीपाल का मौसेरा भाई शुभम फरार है। इनकी तलाश की जा रही है।
उधर, लवीपाल और आकाश उर्फ गोला ने सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। सीजेएम ने दोनों के आत्मसमर्पण के लिए 18 दिसंबर की तारीख नियत की है। वहीं, आत्मसमर्पण प्रार्थना पत्र के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है। आरोपियों को बाहर ही घेरने की तैयारी है। जजी परिसर के आसपास मुस्तैदी बढ़ाई जाएगी।
दूसरो राज्यों में भी स्वाट टीम दे रही दबिश
शहर कोतवाली और स्वाट की पांच टीमें फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। स्वाट टीम दूसरे राज्यों में भी दबिश दे रही है। पुलिस ने पूछताछ के लिए स्वजन और करीबियों को हिरासत में लिया है।
सीजेएम ने शहर कोतवाली से तलब की प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट
लवीपाल ने सुशांत चौधरी और आकाश ने दीपेंद्र नाम से कोर्ट में आत्मसमर्पण प्रार्थना पत्र दिया है। इसके बाद सीजेएम ने शहर कोतवाली से उनके प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट तलब की है। आरोपियों की ओर से दिए प्रार्थना में कहा गया है कि पुलिस उन्हें व उनके परिजनों को परेशान कर रही है। यदि वह वांछित हैं तो आत्म समर्पण करना चाहते हैं।
एसपी ने नहीं की पुष्टि
शिवा की गिरफ्तारी पर पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि अपहरण कांड में आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Meerut: अपहरण कांड… सुनील पाल ने वीडियो जारी कर जताया आभार
अभिनेता सुनील पाल ने अपने अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद वीडियो जारी कर योगी सरकार का आभार जताया है। वीडियो में उन्होंने कहा कि दो दिसंबर को मेरे साथ अपहरण की दुर्घटना हुई थी। मैं बहुत धन्यवाद करना चाहूंगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का, उनके निर्देशन में यूपी पुलिस ने बहादुरी के साथ घटना का त्वरित खुलासा किया। एक आरोपी को मुठभेड़ में पैर में गोली भी लगी है।
पाल ने कहा कि पुलिस की जांच में जल्द ही सच सभी के सामने आ गया। अपहरण में कौन-कौन शामिल था, यह भी जल्द ही पता चल जाएगा। उम्मीद है कि आरोपियों को कड़ी सजा मिलेगी। भगवान न करे भविष्य में किसी के साथ यूपी में इस तरह की घटना हो। ऐसे बदमाशों से निपटने के लिए योगी सरकार है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि योगी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री बने रहें और पुलिस का ऐसे ही निर्देशन करते रहें। सत्यमेव जयते।