सुनील पाल अपहरण: लवी के पैसे हुए खत्म तो गर्लफ्रेंड ने की मदद

अभिनेताओं के अपहरण में लवी पाल की स्कॉर्पियो गाड़ी इस्तेमाल की गई थी। केस दर्ज होने के बाद पुलिस की दबिश बढ़ी तो आरोपी लवी ने दिल्ली की एक पार्किंग में गाड़ी कर दी थी। इसके बाद इलाहाबाद चला गया, जिसके बाद उसे गाड़ी उठाने का मौका नहीं मिल सका। अर्जुन कर्णवाल की गिरफ्तारी के बाद मेरठ पुलिस ने उक्त गाड़ी को बरामद कर लिया था।

अपहरण कांड के आरोपी लवी पाल के मुठभेड़ में गिरफ्तार होने के कुछ घंटे बाद ही मेरठ पुलिस बिजनौर पहुंच गई। थाना लालकुर्ती प्रभारी ने बिजनौर के जिला अस्पताल पहुंचकर लवी से पूछताछ की। सुनील पाल अपहरण के केस में लालकुर्ती थाना पुलिस जांच कर रही है।

पैसा खत्म हुआ तो प्रेमिका ने की मदद
पुलिस सूत्रों के अनुसार लवी पुलिस से बचने के लिए इधर उधर भाग रहा था। वह हरिद्वार, ऋषिकेश, दिल्ली आदि जगहों पर होटलों में ठहरा। पुलिस सूत्रों के अनुसार फरारी के दौरान उसके पास पैसे खत्म हो गए थे। ऐसे में उसकी प्रेमिका ने उसे कुछ पैसे भिजवाए थे। यह भी सामने आया कि वह अपनी प्रेमिका पर काफी रकम खर्च करता था। 

Sunil Pal Kidnapping: When Lavi's money ran out, his girlfriend helped... Haridwar, Delhi hotel became hideout

अंकित उर्फ पहाड़ी से बरामद हुए तीन हजार
गिरोह के सदस्य अंकित उर्फ पहाड़ी पुत्र रवि खन्ना निवासी मोहल्ला शंभा बाजार बिजनौर ने गिड़गिड़ाते हुए पुलिस के सामने आत्मसर्पण कर दिया। उससे तीन हजार रुपये बरामद हुए हैं। अंकित उर्फ पहाड़ी पहले गिरफ्तार हो चुके सार्थक का बेहद करीबी साथी रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here