लखनऊ में नहीं खुलेगा सनी लियोनी का ‘चिका लोका’ रेस्टोरेंट! कोर्ट ने लगाई रोक

लखनऊ में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के रेस्टोरेंट और बार ‘चिका लोका’ पर कंज्यूमर कोर्ट ने रोक लगा दी है. यह आदेश लखनऊ के एक्सपीरियन कैपिटल निवासी प्रेमा सिन्हा की शिकायत के बाद जारी किया गया है. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि रेस्टोरेंट और बार का निर्माण बच्चों के खेलने की जगह, कम्युनिटी हॉल और सीनियर सिटीजन के लिए निर्धारित स्थान पर किया जा रहा है. जो इस क्षेत्र की सुरक्षा और सुविधा को खतरे में डाल सकता है.

शिकायत में यह भी कहा गया कि रेस्टोरेंट और बार का निर्माण इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान और हाईकोर्ट के पास हो रहा है. इन जगहों पर सुरक्षा का खतरा उत्पन्न हो सकता है. न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने सुनवाई के दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण की लापरवाही पर भी चिंता व्यक्त की और अधिकारियों से स्थिति की जांच करने की बात कही.

कंज्यूमर कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 19 फरवरी को निर्धारित की है. जिसमें इस परियोजना के भविष्य पर फैसला लिया जाएगा. इस मुद्दे पर सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति ने यह भी कहा कि रेस्टोरेंट और बार का निर्माण उस क्षेत्र में न केवल स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है, बल्कि इससे इलाके की शांति भी प्रभावित हो सकती है.

प्रेमा सिन्हा की शिकायत के बाद कंज्यूमर कोर्ट ने यह आदेश जारी किया. जिसके तहत रेस्टोरेंट और बार के निर्माण पर रोक लगाई गई है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 फरवरी को होगी. जहां कोर्ट इस मुद्दे पर विस्तृत विचार करेगा और अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

सनी लियोनी के रेस्टोरेंट और बार के खुलने की खबर के बाद से स्थानीय नागरिकों और क्षेत्रीय प्रतिनिधियों में भी असंतोष का माहौल है. स्थानीय लोगों को लगता है कि इस रेस्टोरेंट से इलाके में यातायात की समस्या और भी बढ़ सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here