2027 तक हर घर नल कनेक्शन: स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों को किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने राज्य में जल जीवन मिशन में उत्कृष्ट काम करने वाले 74 अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया है. इन अधिकारियों ने गांव के हर घर तक नल कनेक्शन पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. जलशक्ति मंत्री ने आह्वान किया कि आप सबको गांव के हर घर तक नल कनेक्शन पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि यह काम 2027 तक हो जाना चाहिए. 2027 तक प्रदेश का एक भी गांव या घर बिना नल कनेक्शन के न रहे.

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हर घर नल पहुंचाना मेरा सपना है और इस सपने को आप सभी को पूरा करना है. इस कार्यक्रम के दौरान जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, अपर मुख्य सचिव, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव, राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के एमडी डॉ राजशेखर, अधिशासी निदेशक बृजराज सिंह यादव समेत बड़ी संख्या में प्रदेश भर से आए अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

Jal Jeevan Mission

मोदी-योगी के मार्गदर्शन में कार्य संभव

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि 2022 में जब उन्हें विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई, तो उत्तर प्रदेश रैंकिंग निचले स्तर पर था. मगर अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यकुशलता से आज उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक नल कनेक्शन देने वाला राज्य बन गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश नल कनेक्शन देने में टॉप स्थान पर है.

86 प्रतिशत घरों तक पहुंचा नल कनेक्शन

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन की पूरी टीम ने एक परिवार की तरह काम करते हुए प्रदेश के 2 करोड़ 26 लाख से अधिक घरों तक नल कनेक्शन पहुंचाया है. अब तक 86 प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन दिया जा चुका है. जल्द ही इस आंकड़े को 100 फीसदी तक पहुंचाया के लक्ष्य की तरफ काम करना होगा.

कार्यक्रम के दौरान जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि पहले बुंदेलखंड में ट्रेन से पानी आता था. अब हर घर तक नल कनेक्शन पहुंचाकर पानी की सप्लाई हो रही है. जिससे स्थानीय लोगों के जीवन में सुधार हुआ है.

कम लागत में घर-घर तक पहुंचा कनेक्शन

वहीं नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने जल जीवन मिशन में यूपी की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक कनेक्शन देने के साथ-साथ यूपी पूरे देश में सबसे कम लागत पर घर-घर नल कनेक्शन पहुंचाने वाला राज्य बन गया है. ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के एमडी डॉ राजशेखर ने कहा कि कनेक्शन देने के साथ-साथ परियोजनाओं को सोलर आधारित करने से हर साल बिजली बिल में करोड़ों रूपये की बचत होगी.

कार्यक्रम के दौरान राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी ने कहा कि ये पहला सरकारी विभाग है, जो अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित कर रहा है. दूसरे विभागों को भी इस कदम से प्रेरणा लेनी चाहिए.

पुरस्कार पाने वालों ने बताया अपना अनुभव

पुरस्कार पाने वाले अधिकारियों ने भी अपने अपने अनुभव साझा किये. एक संस्था के प्रतिनिधि ने कहा कि हम दूसरे राज्यों में भी काम करते हैं, मगर यूपी में जो सुरक्षा का माहौल है, वो कहीं नहीं है. यहां सरकारी मशीनरी और प्राइवेट मशीनरी मिलकर एक परिवार की तरह लक्ष्य को पाने के लिए काम करती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here