यूपी में किशोरी से गैंगरेप: पुलिस ने कुछ ही घंटे में 9 आरोपियों को पकड़ा

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रदर्शनी स्थल के पास सोमवार देर शाम एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पुलिस ने दबिश देकर घटना में शामिल पांच आरोपितों के साथ ही चार सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। सभी नाबालिग बताए जा रहे हैं।

सुलतालनपुर जनपद के लंभुआ निवासी पीड़िता ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकरी दी। मामले को लेकर मंगलवार सुबह भंडारी चौकी पर पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि इसमें शामिल सभी नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि किशोरी घर से नाराज होकर अपने घर से निकली थी, जो कई जगह होते हुए शाहगंज पहुंची।

25 हजार के इनामी दुष्कर्म के आरोपित के घर नोटिस चस्पा

जिले से एक और खबर है। दरअसल, बक्शा थाना पुलिस ने दुष्कर्म व जान से मार डालने की धमकी देने के मुकदमे में फरार 25 हजार के इनामी आरोपित के घर कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के अभयचंद पट्टी निवासी धर्मेंद्र यादव के विरुद्ध गत वर्ष पीड़िता की तहरीर पर दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। तभी से फरार आरोपित की तलाश में पुलिस टीमें ने संभावित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन वह अब तक हाथ नहीं लग सका है।हाल ही में एसपी ने उस पर 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया है। न्यायालय के आदेश पर रविवार को थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने मय फोर्स आरोपित के घर जाकर कुर्की की कार्रवाई की नोटिस चस्पा की। साथ ही गांव में डुगडुगी से की गई कार्रवाई का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here