बांग्लादेश में मंदिर जले, हिंदुओं के घर तोड़ गए लेकिन विपक्षी मौन रहे: साक्षी महाराज

सांसद डॉ. हरि साक्षी महाराज ने गदनखेड़ा स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में बांग्लादेश व वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर विपक्षियों पर जोरदार हमला बोला। कहा कि सारा देश बांग्लादेश के नंगे नाच को देख रहा है। वहां जिस तरह से मंदिरों को जलाया जा रहा है। हिंदू बेटियों के साथ घिनौनी घटनाएं और अत्याचार हो रहे हैं, उन्हें वहां से खदेड़ा जा रहा है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने चिंता व्यक्त की है लेकिन राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक विपक्ष के एक भी नेता ने बांग्लादेश के हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों और बौद्ध के लिए एक शब्द भी नहीं कहा।

पूरा विपक्ष न हिंदू का है और न मुसलमान का है। वह तुष्टिकरण की राजनीति करता है। तुष्टिकरण के आधार पर देश को भ्रमित करने का काम करता है। जैसे ही बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनी, प्रधानमंत्री ने वहां की सरकार से वार्ता की। आग्रह किया कि हिंदू, सिख, बौद्ध और इसाई, इन लोगों की रक्षा होनी चाहिए। प्रधानमंत्री की अपील का प्रभाव पड़ा है। निश्चित रूप से हमारी सरकार बांग्लादेश पर नजर रखेगी।

वहीं, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की ओर से लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर की गई बयानबाजी पर साक्षी महाराज ने कहा कि सरकार संविधान के दायरे में संशोधन बिल लाई है। सांसद ने कहा कि जब देश का विभाजन हुआ तो पाकिस्तान से जो हिंदू आया, उसकी जमीन पर पाकिस्तान में कब्जा कर लिया गया। उनका भी आश्रम मुरली बाला गांव में था, जिस पर कब्जा कर लिया गया। लेकिन हिंदुस्तान से जो मुसलमान पाकिस्तान गए, उनकी सारी की सारी जमीन वक्फ बोर्ड को दे दी गई और वक्फ बोर्ड पर मुट्ठी भर लोग कब्जा करके बैठे हैं। गरीब मुसलमान की कोई चिंता नहीं कर रहा।

इस्लाम में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं: साक्षी
सांसद ने कहा कि इस्लाम में महिला की कोई इज्जत नहीं है। कुछ इसी तरह का बिल इराक ने पास किया है। इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता। भाजपा सरकार इसके विरोध में है लेकिन मुस्लिम बहनों को भी अपनी लड़ाई खुद लड़नी पड़ेगी।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here