उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड UPSESSB की ओर से 14 और 15 मई को प्रयागराज में होने वाली TGT परीक्षा रद्द कर दी गई है.अब यह परीक्षा जुलाई में 21 और 22 जुलाई को होगी. हालांकि PGT की 19 और 20 जून को होने वाली परीक्षा में बदलाव नहीं किया गया है. परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी सूचना दी है.
UPSESSB की ओर से ये TGT और PGT लिखित परीक्षा का आयोजन 4163 रिक्त पद भरने के लिए किया जा रहा है. इसमें 3539 पद टीजीटी के रिक्त हैं, जबकि पीजीटी की 624 रिक्तियां हैं.चयन बोर्ड के मुताबिक परीक्षा की अगली तिथि से एक सप्ताह पहले UPSESSB की वेबसाइट upsessb.pariksha.nic.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.