गाजीपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डिलियां गांव की यादव बस्ती में माता-पिता और बहन की निर्मम हत्या करने वाले अभय उर्फ भुट्टन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे चौकिया तिराहे के पास से दबोचा।
हत्या की वजह खुद बताई आरोपी ने
पुलिस पूछताछ में अभय ने बताया कि उसकी बहन कुसुम यादव की पहली शादी जैतपुरा गांव में हुई थी, जो टूट गई। बाद में दूसरी शादी हुई, लेकिन वह रिश्ता भी टूटने के बाद वह मायके लौट आई। आरोपी का आरोप है कि कुसुम ने उसके खिलाफ पिता को भड़का दिया और पिता ने अपनी जमीन कुसुम के नाम कर दी। इसी बात से नाराज होकर उसने तीनों की हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया।
27 जुलाई को अंजाम दी गई थी दिल दहला देने वाली घटना
पुलिस के मुताबिक, 27 जुलाई को डिलियां गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब अभय ने कुछ ही मिनटों में कुल्हाड़ी से तीन लोगों की जान ले ली। सबसे पहले उसने घर आई अपनी बहन को दौड़ाकर खेत में मार डाला। इसके बाद माता और पिता की भी उसी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वारदात करीब 15 फीट के दायरे में हुई और पूरी बस्ती दहशत में आ गई थी।