अमरोहा में खेत से छोटे-छोटे टुकड़ों में मिला दो साल के मासूम बच्चे का शव

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के थाना आदमपुर इलाके के गांव मलकपुर में रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक दो साल के एक मासूम बच्चे की निर्मम हत्या के बाद उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े कर खेत में फेंक दिया गया। जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले दो साल का मासूम बच्चा अपने घर के आंगन में खेल रहा था तब किसी ने उसका अपहरण कर लिया।  खबर है कि अज्ञात शख्स ने मासूम के शव के कटे अंगों को बोरे में भरकर गंगा तटबंध के किनारे फेंक दिया। मासूम के कटे अंग बुधवार को मिले तो इलाके में सनसनी फैल गई। तंत्र-मंत्र के फेर में हत्या करने की आशंका जताते हुए पुलिस ने बच्चे की चाची को हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक आदमपुर थाना इलाके के गांव मलकपुर निवासी रमेश का पौन दो साल का बेटा यश कुमार सोमवार को घर में चारपाई पर सो रहा था। रमेश किसी काम से शहर गया था, जबकि पत्नी राजबाला पशुओं के लिए चारा लेने गई थीं। बच्चे के पास मौजूद दादी गंगादेई दोपहर के वक्त किसी काम में लग गई। इसी दौरान कोई चारपाई से बच्चे को उठाकर ले गया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं लग सका। रमेश ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाना पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया।

इस बीच बुधवार दोपहर गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर गंगा तटबंध के नजदीक एक बोरे में बालक का कटा पैर और दूसरे अंग बरामद हुए। कपड़ों के आधार पर मासूम की शिनाख्त हुई। पुलिस में हड़कंप मच गया। तमाम ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने मौके पर मिले अंगों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि मासूम के गायब सिर और अन्य अवशेष की तलाश की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि तंत्र-मंत्र के लिए बालक की हत्या की गई है।

पुलिस ने मृतक मासूम की की चाची को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि चाची को तीन बच्चे हुए, लेकिन कोई भी जीवित नहीं बचा, इसलिए पुलिस और परिवार के लोगों का शक उसी पर है। दढ़ियाल चौकी इंचार्ज पुष्पेंद्र राठी ने बताया कि तंत्र-मंत्र के फेर में बालक की हत्या करने की आशंका है। पूछताछ के लिए मासूम की चाची को हिरासत में लिया गया है। अपहरण का मुकदमा पहले ही दर्ज कर लिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here