पत्नी की मांग पर भड़का कर्जदार, सूदखोर की कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में हुई एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस हत्या के पीछे का राज तब खुला जब शव से दुर्गंध फैलने लगी और पुलिस को सूचना दी गई। जांच के बाद पुलिस ने एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

कर्ज में डूबे युवक ने ली जान

हसनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हनीफ उर्फ इलायची का शव दो दिन पहले उनके घर में ही बरामद हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। छानबीन के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिससे आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिली।

गिरफ्तार किए गए शमशेर खां ने पुलिस को बताया कि उसने करीब चार महीने पहले हनीफ से 25,000 रुपये ब्याज पर उधार लिए थे। आर्थिक तंगी की वजह से वह लगातार बढ़ते ब्याज से परेशान हो गया था। इसी तनाव के चलते 27 अप्रैल को वह अपनी पत्नी शाजमा के साथ हनीफ के घर गया था।

अश्लील मांग से भड़का गुस्सा

शमशेर के अनुसार, उसने हनीफ से कर्ज माफ करने और गिरवी रखी मोटरसाइकिल व बैटरी लौटाने की गुजारिश की। लेकिन हनीफ ने कथित तौर पर उसकी पत्नी को एक महीने के लिए अपने पास छोड़ने की शर्त रख दी। इस बात से गुस्से में आकर शमशेर ने कपड़े से हनीफ का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

शव को छिपाकर मौके से फरार

हत्या के बाद दंपत्ति ने शव को कमरे के बेड में छिपा दिया और वहां से फरार हो गए। जब कुछ दिन बाद शव से दुर्गंध आने लगी तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here