अपनी नाकामी छुपाने के लिए संभल-औरंगजेब जैसे मुद्दे उछालती है सरकार: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने मंगलवार को संभल और औरंगजेब के मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी पार्टी पर धार्मिक स्थलों को खतरे में डालने और सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए संभल और औरंगजेब जैसे मुद्दे उछालती है.

उत्तर प्रदेश के कन्नोज से सांसद अखिलेश यादव ने रोजा इफ्तार के बाद पत्रकारों से बातचीत में सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने के साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएं बर्बाद है. लेकिन बीजेपी सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए ऐसे मुद्दे उछालती है. उनका दावा है कि धीरे-धीरे बीजेपी के कारण सभी धार्मिक स्थल खतरे में पड़ जाएंगे.

सरकार पुलिस से गलत काम करा रही- अखिलेश

सपा मुख्यालय से जारी एक बयान के अनुसार अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी सरकार में राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है, हत्या, लूट और अपराध चरम पर है. उन्होंने दावा किया कि सत्ता के संरक्षण में दबंगों, अराजकतत्वों और अपराधियों के हौसले बढ़े हुए है. उन्होंने हाल की कुछ घटनाओं को गिनाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार पुलिस से गलत काम करा रही है, अन्याय करा रही है.

उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, बरेली में डीएसपी का घर और गाड़ी जला दी गई. जेल के अधिकारी अपने ही अधिकारी पर आरोप लगा रहे हैं, उनकी शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, उल्टे शिकायत करने वाले पर ही कार्रवाई कर दी गई. सपा नेता ने बीजेपी पर राजनीतिक लाभ के लिए पुलिस का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया.

मंदिर बनवाए तो भी आपत्ति… सपा प्रमुख

सपा प्रमुख ने कहा कि जब बीजेपी सरकार पुलिस से गलत काम कराएगी तो उसे पुलिस के गलत काम को छिपाना पड़ेगा. उन्होंने दावा किया, ‘धीरे-धीरे बीजेपी के आचरण के कारण न केवल मस्जिदें बल्कि सभी धार्मिक स्थल खतरे में पड़ जाएंगे. यहां तक कि हमारा केदारेश्वर मंदिर (इटावा में) भी उनके लिए समस्या बन गया है. कोई मंदिर बनवाए तो भी आपत्ति जताती है. बीजेपी के शासन में हर धार्मिक स्थल खतरे में है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here