आजमगढ़ के माहुल जहरीली शराब कांड में शामिल बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की बहू के घर पर पवई पुलिस ने गुरुवार को कुर्की की। बाहुबली की बहू का भी मित्तूपुर जहरीली शराब कांड में नाम शामिल है। वह फरार चल रही है। इसके चलते कोर्ट के आदेश पर पवई पुलिस ने बृहस्पतिवार को कार्रवाई की।
फूलपुर-पवई क्षेत्र से सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव का नाम माहुल जहरीली शराब कांड में आया है तो वहीं इनके बड़े भाई लल्लन यादव की बहू आशा यादव मित्तूपुर जहरीली शराब कांड में वांछित चल रही है। कोर्ट से इनके खिलाफ कुर्की का आदेश जारी हुआ था।
इसके अनुपालन को लेकर पवई थाना पुलिस एसओ रत्नेश दुबे के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को दीदारगंज थाना क्षेत्र के सरावां चक जगली शाह गांव स्थित आशा यादव के घर पर पहुंची और कुर्की की कार्रवाई की। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। एसएचओ फूलपुर अनिल सिंह टीम के साथ मौजूद रहे।