लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के जिला व एक से दूसरे जिले में तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब 14 मई से शिक्षकों के जोड़े (पेयर) बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग ने शनिवार को संशोधित कार्यक्रम जारी किया है।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, एक जिले से दूसरे जिले में तबादले के लिए किए गए आवेदनों का सत्यापन 5 से 8 मई के बीच होगा। उसके बाद बीएसए इन आवेदनों को 9 से 13 मई के बीच जिला स्तरीय समिति की बैठक में प्रस्तुत करेंगे। 14 से 20 मई तक शिक्षक ओटीपी के माध्यम से आपसी पेयर बनाएंगे। इनका तबादला आदेश 23 मई को जारी किया जाएगा, जबकि कार्यमुक्ति व कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया ग्रीष्मकालीन अवकाश में पूरी कराई जाएगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि जिले के भीतर तबादलों के लिए भी 5 से 8 मई के बीच आवेदन का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद 9 से 13 मई के बीच यह मामले जिला समिति के समक्ष रखे जाएंगे। 25 से 31 मई तक ओटीपी के माध्यम से शिक्षक जोड़े बनाएंगे, और उनका तबादला आदेश 4 जून को जारी किया जाएगा।
सचिव ने सभी बीएसए को यह निर्देश भी दिया है कि यदि शिक्षक की जन्मतिथि, विद्यालय या जिले में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि मानव संपदा पोर्टल के डेटा से भिन्न हो, तो उसका आवेदन निरस्त न किया जाए। साथ ही, सभी प्रक्रिया निर्धारित समयसीमा में पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।