रावलपिंडी तक सुनाई दी है भारतीय सेना के शौर्य की धमक: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन और टेस्टिंग फैसेलिटी का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, उसे देखते हुए, मेरे लिए दिल्ली में रहना महत्वपूर्ण था.

राजनाथ सिंह ने कहा, “आज ब्रह्मोस इंटिग्रेशन एडं टेस्टिंग फैसिल्टी के उद्घाटन के अवसर पर मुझे आपसे बात करके बहुत खुशी हो रही है. मैं व्यक्तिगत रूप से इसमें शामिल होना चाहता था, लेकिन आप जानते हैं कि मैं क्यों नहीं आ सका. हम जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, उसे देखते हुए, मेरे लिए दिल्ली में रहना महत्वपूर्ण था. इसलिए, मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपसे जुड़ रहा हूं…”

‘राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस’
रक्षा मंत्री ने कहा, “…आज राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस है. 1998 में इसी दिन अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में हमारे वैज्ञानिकों ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था और दुनिया को भारत की ताकत दिखाई थी. वह टेस्ट हमारे वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, रक्षा कर्मियों और कई अन्य हितधारकों के अथक प्रयासों का परिणाम था…”

‘ऑपरेशन सिंदूर सैन्य कार्रवाई नहीं’
वहीं, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और सामरिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है. ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति और सैन्य शक्ति के दृढ़ संकल्प का भी प्रदर्शन है.

रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमने दिखाया है कि जब भी भारत आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करेगा, तो सीमा पार की जमीन भी आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए सुरक्षित नहीं रहेगी.

भारतीय सशस्त्र बलों ने न्याय दिलाया
उन्होंने आगे कहा कि जिन भारत विरोधी और आतंकी संगठनों ने भारत माता के मुकुट (कश्मीर) पर हमला किया और कई परिवारों के ‘सिंदूर’ को मिटा दिया, भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से उन्हें न्याय दिलाया. इसलिए, पूरा देश भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति आभार व्यक्त कर रहा है.

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को ध्वस्त करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. हमने कभी उनके नागरिकों को निशाना नहीं बनाया, लेकिन पाकिस्तान ने न केवल भारत में नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया, बल्कि मंदिरों, गुरुद्वारों और चर्चों पर भी हमला करने का प्रयास किया हमने न केवल सीमा के पास सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, बल्कि भारतीय सशस्त्र बलों की गूंज रावलपिंडी में भी सुनी गई, जहां पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय स्थित है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here