जहां हुआ था साबरमती हादसा, उसके पास रेलिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक

कानपुर झांसी रूट पर गुरुवार शाम को तेज रफ्तार ट्रक गुजैनी पुल की रेलिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक पर गिर गया, जिसमें चालक रामकिशोर (45) निवासी बिल्हौर का रहमतपुर की मौत हो गई, जबकि रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया। यह हादसा पिछले महीने 16 अगस्त को साबरमती एक्सप्रेस के पटरी से नीचे उतरने की घटना के महज 300 मीटर पर हुआ। ट्रक ऊपर से नीचे गिरा जिसकी चपेट में आकर ओएचई लाइन भी लटक गई है।

घटना के बाद आरपीएफ और पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रक में केवल चालक सवार था, जिसको लेकर पुलिस हैलट अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रैक पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस और आरपीएफ के निर्देश पर लोगों को हटाया गया। सूचना पर डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

ट्रैक को खाली कराने का कार्य जारी है। ओएचई लाइन को ठीक करने के लिए तीन टावर वैगन आ रही हैं। एक वैगन लोको शेड से मौके पर पहुंच गया है, जबकि एक घाटमपुर और दूसरा झांसी की ओर से आ रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। ट्रक को उठाने के लिए क्रेन मंगवाई गई है। क्रेन से ट्रक को ट्रैक से हटाकर किनारे किया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here