आगरा में टीसीएस कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा की खुदकुशी के मामले में थाना सदर पुलिस ने सास और साली को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आरोपी पक्ष ने हाईकोर्ट में गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन कोर्ट ने राहत नहीं दी। वहीं मानव की पत्नी निकिता और ससुर अभी फरार हैं।
सदर क्षेत्र निवासी टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा की शादी बरहन की रहने वाली निकिता शर्मा के साथ हुई थी। 24 फरवरी को मानव शर्मा ने फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली थी। खुदकुशी के लिए अपनी पत्नी निकिता और ससुरालीजन के उत्पीड़न को जिम्मेदार ठहराया था।
आत्महत्या के कई दिन बाद मानव के मोबाइल से आत्महत्या करने से पूर्व का वीडियो मिला, जिसमें मानव ने निकिता के उत्पीड़न को बयां किया था। इसके बाद मानव के पिता ने थाना सदर में पुत्रवधू निकिता, ससुर, सास और साली को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई।
शिकायत में कहा था कि शादी के बाद ही निकिता की हरकतों के कारण बेटा परेशान रहने लगा था। रोजाना झगड़ों और क्लेश के कारण मानव की मानसिक शांति खत्म हो गई थी। वह भी अपने बेटे और बहू को समझाने के लिए गए थे। लेकिन निकिता के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आ रहा था।
एफआईआर में मानव के परिजन ने आरोप लगाया कि निकिता कहती थी कि घरवालों ने उसकी मर्जी के विरुद्ध शादी की है। मैं किसी और से प्यार करती हूं। बेटा फोन पर अकसर बहू की हरकतों के बारे में बताया करता था। निकिता की हरकतों के कारण बेटा गहरे अवसाद में चला गया और 24 फरवरी को उसने आत्महत्या कर ली।
हाईकोर्ट से नहीं मिल सकी राहत
निकिता के पिता ने हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की। लेकिन हाईकोर्ट ने प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। एसीपी सदर ने बताया कि एफआईआर में नामजद मानव की सास और साली को गिरफ्तार किया गया है।