सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को घर-घर जाकर लोगों से समर्थन मांगा। इस दौरान लोगों ने कहा कि आप निश्चिंत होकर अन्य जगहों पर प्रचार कीजिए। गोरखपुर को हम लोग देख लेंगे। आपको यहां आने की जरूरत नहीं। आप प्रदेश संभालिए। यहां देखने के लिए हम काफी हैं। प्रेम व श्रद्धा का यह भाव देख योगी सहित वहां खड़े सभी लोग अभिभूत हो गए।
मतदाता सम्मेलन से पहले मुख्यमंत्री ने मोहद्दीपुर गुरुद्वारा में मत्था टेका और अपनी श्रद्धा निवेदित की। सरदार रक्षपाल सिंह ने उन्हें सरोपा भेंट किया। योगी ने गुरुद्वारा का निरीक्षण भी किया। गुरुद्वारा का सुंदरीकरण कराया गया है। इस मौके पर रविंदर सिंह, प्रभजोत सिंह, गुरमीत सिंह, मनमोहन सिंह, जयपाल सिंह कोहली, अमृतपाल सिंह, कुलवंत कौर व अमर अमर जीत सिंह मौजूद रहे।
मोहद्दीपुर गुरुद्वारा के सामने आयोजित मतदाता सम्मेलन में पहुंचते ही योगी आदित्यनाथ ने खुद को पंजाबी समाज से जोड़ा और मंच से कहा ‘जो बोले सो निहाल सतश्री अकाल’। इस दौरान खूब तालियां बजीं। जय श्रीराम के नारे भी लगे। संचालन उत्तर राज्य पंजाबी अकादमी के सदस्य सरदार जरनैल सिंह नीटू ने किया।