सपा नेताओं पर चुनाव की वजह से लगे हैं छापे : अखिलेश

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने हाल ही में लखनऊ और मऊ में सपा नेताओं पर हुई छापेमार की कार्रवाई को लेकर बात की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि, ‘चुनाव से पहले यह सब जानबूझकर किया गया है। ये सब पहले भी हो सकता था, लेकिन ठीक चुनाव से पहले यह कार्रवाई की गई।’ इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, ‘बीजेपी सरकार भेदभाव से काम करती है। इस सरकार ने जनता को परेशान किया है। लेकिन अब जनता ने फैसला कर लिया है कि बीजेपी का खात्मा करना है।’ आगे बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘राजीव राय दिनरात पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।’

इसी के साथ अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि, ‘बीजेपी सरकार के फैसलों से जनता पर संकट आया है। इस सरकार ने सिर्फ लोगों को परेशान किया है।’ आगे बातचीत में उन्होंने कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है। कांग्रेस का पुराना इतिहास उठा कर देखिए, जब भी डराना होता था तो इन्हीं संस्थाओं का इस्तेलमाल कर डराया जाता था।’ इसी के साथ उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘बीजेपी कह रही थी हम रामराज्य लाएंगे। लेकिन जो समाजवाद का रास्ता है, वही रामराज्य लाएगा। अगर समाजवाद आ जाए तो वही राम राज्य है। बिना समाजवाद आए रामराज्य नहीं आ सकता।’

आप सभी को बता दें कि आज यानी शनिवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने लखनऊ, मैनपुरी, मऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबियों और सपा नेताओं के घर और कैंप कार्यालयों पर छापेमारी की है। इस दौरान मैनपुरी के मनोज यादव, लखनऊ में पूर्व सीएम के ओएसडी जैनेंद्र यादव और मऊ के राजीव राय सहित लगभग एक दर्जन से ज्यादा नेता शामिल हैं। आपको बता दें कि लखनऊ में आयकर का छापा आंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के आवास पर पड़ा है। दूसरी तरफ मऊ में सपा नेता राजीव राय के कैंप कार्यालय पर छापेमारी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here