मुरादाबाद में नए साल के जश्न पर होगा पहरा, हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में नए साल के स्वागत को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है. हर साल की तरह इस साल भी मुरादाबाद में नए साल की रात को बड़े पैमाने पर पार्टी और जश्न की तैयारी की जा रही है. इस दौरान पुलिस बल पूरी तरह से अलर्ट है और हुडदंगियों से निपटने के लिए विशेष रणनीति तैयार की है.

मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि 31 दिसंबर की रात शहर में रूट डायवर्जन और नो एंट्री के समय में विशेष बदलाव किए गए हैं. इस दौरान मुख्य सड़कों पर भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए कई स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. खासतौर पर शराब पीकर सड़कों पर उत्पात मचाने वालों से निपटने के लिए पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं.

नो एंट्री टाइम बढ़ाया गया

मुरादाबाद पुलिस की टी.आई. अनुराधा सिंगल ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले नो एंट्री का समय रात 11:00 बजे तक था, लेकिन नए साल के जश्न को देखते हुए अब यह समय बढ़ाकर रात 2:00 बजे तक कर दिया गया है. यह कदम शहर में यातायात को सुचारु रखने और जश्न के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न घटे, इसे सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

ड्रिंक एंड ड्राइव पर कड़ी निगरानी

इसके अलावा, ड्रिंक एंड ड्राइव पर कड़ी नजर रखी जाएगी और पुलिस ने शहर के विभिन्न पॉइंट्स पर चेकिंग पॉइंट्स बनाए हैं. यहां पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच की जाएगी और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुरादाबाद पुलिस की विशेष टीमों द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में गश्त की जाएगी ताकि कोई भी हुडदंग न कर सके और लोग शांति से नए साल का जश्न मना सकें.

पार्टी वाले स्थानों पर कड़ी सुरक्षा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नए साल के मौके पर पार्टी आयोजित करने वाले सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी. मुरादाबाद पुलिस इस बात को सुनिश्चित करेगी कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष का स्वागत करें और कोई भी अव्यवस्था न हो. पुलिस का उद्देश्य यह है कि इस नए साल का जश्न पूरी तरह से सुरक्षित और आनंदमयी तरीके से मनाया जाए और शहर में शांति बनी रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here