मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मानवता के सबसे बड़े समागम महाकुंभ में मुसलमानों का स्वागत है, लेकिन गलत मानसिकता से आने वालों की डेंटिंग-पेंटिंग भी होगी। अलग-अलग कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री ने भूमाफिया को भी चेताया और स्पष्ट कहा कि देर-सबेर उन्हें जमीन छोड़नी ही होगी। महाकुंभ नगर में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ सनातन परंपरा और आस्था का महापर्व है। वर्षों पहले दबाव में आकर बहुत से लोगों ने उपासना पद्धति बदल ली लेकिन उनकी आज भी सनातन परंपरा में आस्था है।
ऐसे लोगों का महाकुंभ में स्वागत है और वे संगम में आस्था की डुबकी लगाएं। हालांकि, दूसरी मानसिकता से कोई आया तो उसकी डेंटिंग-पेंटिंग भी होगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि किसी भी विवादित ढांचे को मस्जिद बोलने से बचें, यह इस्लाम के भी खिलाफ है। पूर्व सांसद व स्वतंत्रता सेनानी कमला बहुगुणा जोशी की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर मुख्यमंत्री ने भूमाफिया को भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि देर-सबेर उन्हें जमीन छोड़नी ही पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि भूमाफिया ने प्रयागराज में सैकड़ों एकड़ भूमि कब्जाई है, उसे खाली करना ही पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने मुसलिम नेताओं के अलग-अलग बयानों के परिपेक्ष्य में कहा कि वक्फ बोर्ड को भूमाफिया बोर्ड न बनाएं। एक अन्य कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केेजरीवाल पर भी हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि दिल्ली पर जितना अधिकार केजरीवाल का है उतना ही अन्य राज्यों से आए लोगों का भी है। दूसरे राज्य से आए लोग भी दिल्ली के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य के नागरिकों को भी दिल्ली का मतदाता बनने का अधिकार है। मतदाता बनाने का काम चुनाव आयोग के हस्तक्षेप से होता है। इसमें किसी सरकार की कोई भूमिका नहीं है। केजरीवाल ने संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाया है।
चुस्त रहे व्यवस्था, सुरक्षा में न हो चूक
दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने महाकुंभ की तैयारियों को परखा और इन्हें अंतिम रूप दिया। उन्होंने अफसरों से कहा कि सभी तरह की व्यवस्था लागू हो। संतों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री का सुरक्षा और स्वच्छता पर ज्यादा जोर रहा। कहा इसमें किसी तरह की चूक और खामी नहीं रहनी चाहिए।
कुंभ वाणी रेडियो चैनल समेत कई कार्यों का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को आकाशवाणी के कुंभ वाणी रेडियो चैनल की शुरुआत की। उन्होंने पूर्व सांसद व स्वतंत्रता सेनानी कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इसके अलावा 100 शटल बसों को हरी झंडी भी दिखाई। योगी आदित्यनाथ ने स्वरूपरानी अस्पताल में मां की रसोई, सेक्टर सात में यूपी स्टेट पवेलियन और कला कुंभ प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया।