सपा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, अखिलेश ने भाई का टिकट काट ‘चाचा’ को दिया

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजावारी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की पांच और सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। सूची में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को बदायूं से उम्मीदवार घोषित किया है। इससे पहले यहां से अखिलेश के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ चुके हैं। 

वहीं पार्टी ने वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया है, जबकि इस सीट पर मौजूदा सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। अगर प्रधानमंत्री इसी सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें यहां सुरेंद्र सिंह पटेल टक्कर देते हुए नजर आएंगे। 

देखें किसे कहां से मिला टिकट
कैराना से इकरा हसन
बदायूं से शिवपाल यादव
हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत
वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल

कल किए थे 11 उम्मीदवारों के एलान
इससे पहले सोमवार को सपा ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। जिसमें गाजीपुर से पार्टी ने माफिया मुख्तार अंसारी अफजाल अंसारी को उम्मीदवार घोषित किया है। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा भी है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर सीट पर उम्मीदवार घोषित कर साफ कर दिया कि अब जयंत चौधरी की रालोद से भी सपा के रास्ते अलग हो गए हैं। क्योंकि जब यह दोनों पार्टियों गठबंधन में थी तो सपा ने यह सीट रालोद के लिए छोड़ दी थी।

दूसरी सूची में किसे कहां से दिया टिकट
मुज्जफनगर से हरेंद्र मिलक
आंवला से नीरज मौर्य
शाहजहांपुर से राजेश कश्यप
हरदोई से उषा वर्मा
मिश्रिख से रामपाल राजवंशी
मोहनलालगंज से आरके चौधरी
प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल
बहराइच से रमेश गौतम 
गोंडा से श्रेया वर्मा
गाजीपुर से अफजाल अंसारी 
चंदौली से वीरेंद्र सिंह

 अब तक 31 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान
सपा की पहली लोकसभा उम्मीदवारों की सूची 30 जनवरी को सामने आई थी। जिसमें 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। इसके बाद 19 फरवरी को दूसरी और 20 फरवरी को तीसरी सूची जारी की। सपा ने अब तक यूपी की 80 लोकसभा सीट पर 31 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

पहली सूची में इन्हें बनाया उम्मीदवार 
संभल से शफीकुर्रहमान बर्क 
फिरोजाबाद से अक्षय यादव 
मैनपुरी से डिम्पल यादव 
एटा से देवेश शाक्य
खीरी से उत्कर्ष वर्मा 
धौरहरा से आनन्द भदौरिया 
उन्नाव से अनु टंडन 
लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा 
फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य 
अकबरपुर से राजाराम पाल 
बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल
फैजाबाद से अवधेश प्रसाद
अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा 
बस्ती से रामप्रसाद चौधरी 
गोरखपुर से काजल निषाद 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here