लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, बीजेपी को उनके खिलाफ उठने वाले कोई भी आवाज सहन नहीं होती है. ज्यादातर विरोधी नेता या तो हिरासत में या हाउस अरेस्ट हैं. हम केंद्रीय मंत्री को हटाए जाने की मांग करते हैं. ये कोई आम घटना नहीं है, बल्कि हत्या है.