लखनऊ से सिर्फ एक यात्री को लेकर उड़ा ये विमान, महज 238 किलोमीटर थी दूरी

लखनऊ से लखीमपुर खीरी जिले में स्थित पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा की शुरुआत हो गई है, लेकिन पहले दिन की उड़ान में केवल एक ही यात्री सवार था. बीते रविवार दोपहर जब जेट सर्व एविएशन का विमान मुजहा हवाई पट्टी पर उतरा तो उसमें केवल चालक दल के सदस्य और तकनीकी कर्मी थे. विमान ने एक घंटे बाद वापसी की उड़ान भरी, जिसमें एक यात्री, प्रकाश मिश्रा सवार थे.

यह विमान सेवा शुरू होने के बाद पहली उड़ान थी, जिसके कारण कोई भी यात्री नहीं था. हालांकि, विमान के उड़ान भरने के बाद एक यात्री सवार हुआ और आधे घंटे बाद पलिया हवाई पट्टी से लखनऊ के लिए उड़ान भर दी. उत्तर प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड ने विमान सेवा के संचालन का कार्यक्रम जारी किया है, जिसके तहत यह सेवा अब सप्ताह में चार दिन चलेगी.

पहले इसे पांच दिन संचालित करने की योजना थी, लेकिन अब इसे सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. दूसरी ओर दुधवा से लखनऊ के लिए रविवार, सोमवार, बुधवार और शनिवार को विमान सेवा उपलब्ध रहेगी. शनिवार को लखनऊ से पलिया आने वाला विमान रात भर पलिया हवाई पट्टी पर रुकेगा और रविवार को दोपहर बाद लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा.

टिकट बुकिंग के लिए बारकोड जारी

पलिया हवाई पट्टी पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस, फायर बिग्रेड और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को तैनात किया गया है. उत्तर प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड ने यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा भी शुरू की है, जिसके लिए बारकोड जारी किया गया है, जिससे यात्री ऑनलाइन भुगतान करके टिकट प्राप्त कर सकते हैं.

विमान सेवा के शुरू होने से पलिया और दुधवा के बीच यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो गई है, जिससे पर्यटकों को नई यात्रा की सुविधा प्राप्त होगी. हालांकि, पहले दिन यात्रा पर आने वाले यात्री कम रहे, लेकिन भविष्य में इसके बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

25 नवंबर को हुआ था विमान सेवा का शुभारंभ

बीती 25 नवंबर को लखीमपुर खीरी महोत्सव का शुभारंभ करने दुधवा पहुंचे पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने हवाई पट्टी से विमान सेवा का शुभारंभ किया था. सुविधा शुरू होने से पर्यटन और यातायात के नक्शे पर पलिया का नाम आएगा और व्यापार के क्षेत्र में भी बढ़ोतरी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here