जो खुद वीवीआईपी स्नान किए, वो बात कर रहे हैं… अखिलेश पर बोले केशव प्रसाद

प्रयागराज में महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद यूपी सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई है. समाजवादी पार्टी के नेता और मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर महाकुंभ में ठीक से व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया है. अब उनके आरोपों पर यूपी की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि जो खुद वीवीआईपी की तरह कुंभ स्नान करके आए हैं वो ऐसी बातें कर रहे हैं. ये घटिया राजनीति है. सत्ता से उतरने कारण सपा प्रमुख का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.

रविवार को कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए इटावा दौरे पर पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कुंभ में जो घटना हुई उसे लेकर सभी लोग दुखी हैं. जहां तक घटना में मृतकों के आंकड़ों की बात है तो न्यायिक जांच हो रही है उसमें सब कुछ सामने आ जाएगा. अव्यवस्था के जो दावे किये जा रहे हैं वो गलत हैं और राजनीति से प्रेरित हैं.

‘रामगोपाल को फिर से बजट पढ़ना चाहिए’

वहीं, सपा नेता रामगोपाल यादव की ओर से बजट को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान से तुलना करने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि वो प्रोफेसर हैं, दोबारा पढ़ें फिर बात करें. यह बजट सबके लिए लाभदायक है. सभी लोगों का ख्याल रखा गया है. मिडिल क्लास के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सपा नेता को फिर से बजट को पढ़ना चाहिए.

अयोध्या दलित लड़की की हत्या के बाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद के रोने के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वो सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. सपा गुंडों और अपराधियों की पार्टी है. इस तरह की घटनाओं में समाजवादी पार्टी के नेताओं का ही हाथ निकलता है. मामले की जांच हो रही है, सच्चाई सामने आ जाएगी. मिल्कीपुर और दिल्ली में इस बार कमल का फूल खिल रहा है.

अयोध्या में दलित लड़की हत्या के बाद से हड़कंप

दरअसल, अयोध्या में शनिवार को एक दलित लड़की की हत्या के बाद से पूरे यूपी की सियासत गरमा गई है. अयोध्या में दलित लड़की की हत्या ऐसे समय में हुई है जबकि मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से ठीक पहले इस तरह की घटना को लेकर विपक्षी राज्य की सरकार पर हमलावर हो गए हैं. इसी कड़ी में सपा सांसद ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अगर दलित की बेटी को न्याय नहीं मिला तो मैं लोकसभा से इस्तीफा दे दूंगा. मैं पीड़ित परिवार से भी मिला हूं. इतना कहने के बाद वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही फफक कर रोने लगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here