आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सीआईएसएफ ने शाहगंज थाने में दर्ज कराया मुकदमा

आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। चार अक्तूबर को सीआइएसएफ आगरा एयरपोर्ट इकाई की ऑफिशियल मेल आईडी पर धमकी भरा संदेश भजा गया। ईमेल की जानकारी गृह मंत्रालय को देने के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार ने बुधवार देर रात थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया है।

इंस्पेक्टर अनूप कुमार ने धमकी और आइटी एक्ट की धारा  में मुकदमा दर्ज कराया है। साइबर सेल की टीम मेल भेजने वाले के बारे में जानकारी कर रही है। बता दें इससे पहले भी रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी आगरा में मिल चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here