मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव निवासी शाहनवाज (22), कुशीनगर के हरिहरपुर गांव निवासी दिनेश (25) और मुरादबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के अहलदापुर गांव निवासी सचिन एक बाइक पर सवार होकर सिसौना आ रहे थे। सैफनी के विचपुरी मौड़ पर अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में शाहनवाज और दिनेश की मौत हो गई। सचिन को मुरादाबाद में भर्ती कराया गया है।
दरअसल तीनों बाइक सवार बिलारी क्षेत्र में फर्नीचर बनाने का काम करते थे। परिजनों के अनुसार तीनों रविवार को छुट्टी मनाने के लिए सिसौना गांव आ रहे थे। आते समय बाइक सवारों की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने एंबुलेंस के माध्यम से शाहनवाज और दिनेश को शाहबाद सीएचसी में भेजा।
लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को देखकर मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके से घायल सचिन को निजी एंबुलेंस के माध्यम से मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनकी हालत बेहद चिंताजनक बताई जा रही थी। अचानक इस मौत के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ था। सीएचसी में ही शाहनवाज के मां और पिता रो बिलख रहे थे। वहीं दिनेश के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा था।
तीन माह बाद शाहनवाज की होने वाली थी शादी
शाहबाद। हादसे में मृत शाहनवाज का रिश्ता सैफनी के छितौनी से लगा हुआ था। परिवार के लोग लड़की को भी अपना आए थे। तीन माह के बाद शादी होने वाली थी। जिसकी तैयारियां घर में चल रही थी। इन तैयारी के बीच शाहनवाज की मौत ने परिवार को झंकझोर दिया। मृतक के माता-पिता बेटे की शादी का बयान कर-करके रो रहे थे।